Breaking News
Home / breaking / दीपक उप्रेती बने RPSC के अध्यक्ष, दो महीने बाद हुई नियुक्ति

दीपक उप्रेती बने RPSC के अध्यक्ष, दो महीने बाद हुई नियुक्ति

जयपुर। राज्य सरकार के आखिरकार दो महीने बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक उप्रेती को आरपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्मिक विभाग ने इस संबन्ध में आदेश जारी कर दिए हैं। उप्रेती इससे पहले सम्भागीय आयुक्त के रूप में अजमेर में पदस्थापित रह चुके हैं। इस दौरान वह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक भी रह चुके हैं।
 निवर्तमान में वह गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, होमगार्ड जेल और मुख्य सतर्कता अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। मूलत: लखनऊ निवासी उप्रेती ने 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
मालूम हो कि सरकार ने दिसम्बर 2017 में डॉ राधेश्याम गर्ग को आयोग अध्यक्ष नियुक्त किया। डॉ गर्ग इसी साल मई में सेवानिवृत्त हो गए। तब से यह पद रिक्त था। वर्तमान में आयोग में कई भर्तियां लंबित हैं। नया अध्यक्ष मिलने से आयोग का कार्य गति पकड़ेगा।

Check Also

23 अप्रैल मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, हनुमान जन्मोत्सव, वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …