Breaking News
Home / breaking / देश में पेट्रोल के दाम आज अब तक के दूसरे उच्चतम स्तर पर पहुँचे

देश में पेट्रोल के दाम आज अब तक के दूसरे उच्चतम स्तर पर पहुँचे

नयी दिल्ली। देश में पेट्रोल के दाम आज अब तक के दूसरे उच्चतम स्तर पर पहुँच गये।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को पेट्रोल 74.08 रुपये प्रति लीटर था जिसकी कीमत शनिवार को 13 पैसे बढ़कर 74.21 रुपये पर पहुँच गयी। यह 14-30 सितंबर 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है जब दिल्ली में पेट्रोल 76.06 रुपये प्रति लीटर था। पेट्रोल के आज के दाम में 19.48 रुपये उत्पाद शुल्क, 3.60 डीलरों का कमीशन और 15.78 रुपये मूल्यवर्द्धित कर (वैट) शामिल है।

 

मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 82.06 रुपये प्रति लीटर रही। आर्थिक राजधानी में भी यह सितंबर 2013 (83.63 रुपये प्रति लीटर) के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल पहले से ही अब तक के उच्चतम स्तर पर है।

 

राष्ट्रीय राजधानी में आज इसकी कीमत 65.46 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 69.70 रुपये प्रति लीटर रही। दिल्ली में डीजल पर उत्पाद शुल्क 15.33 रुपये, डीलरों का कमीशन 2.52 रुपये और वैट 9.64 रुपये है।

 

Check Also

23 अप्रैल मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, हनुमान जन्मोत्सव, वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …