Breaking News
Home / breaking / नगरीय निकाय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से मिलेगा 7वां वेतनमान

नगरीय निकाय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से मिलेगा 7वां वेतनमान

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी 1 अप्रेल, 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने बताया कि इस संबंध में लिए गए निर्णय के तहत 1 अप्रैल, 2018 से वेतनमान का नगद भुगतान होगा तथा 1 जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2018 तक के वेतन एरियर्स की राशि के संबंध में पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे।

 

सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपने नियमित कर्मचारियों को 7वें वेतनमान के भुगतान की स्वीकृति के समय से ही नगरीय निकायों के कर्मचारी संगठनों द्वारा निरंतर मांग की जा रही थी।

नगरीय निकाय संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर सातवां वेतनमान का लाभ दिये जाने की मांग की थी।  चौहान के निर्देश पर ही नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा था।

सिंह ने स्पष्ट किया है कि 1 जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2018 तक की अवधि में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वत्वों के निर्धारण के संबंध में विभाग द्वारा पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे।

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …