Breaking News
Home / breaking / नाक में फिट होने वाला एयर फिल्टर लॉन्च, प्रदूषण के 90% कण शरीर में जाने से रोकेगा

नाक में फिट होने वाला एयर फिल्टर लॉन्च, प्रदूषण के 90% कण शरीर में जाने से रोकेगा

नई दिल्ली। राजधानी समेत एनसीआर के इलाकों में इन दिनों जानलेवा प्रदूषण का मुद्दा गहराया हुआ है। ज्यादातर लोग फेसमास्क का इस्तेमाल करने लगे हैं। दुनिया में प्रदूषण ही सबसे गम्भीर समस्या बन चुका है। ऐसे में अमेरिका के इंजीनियरों ने नाक में फिट होने वाला खास तरह का एयर फिल्टर बनाया है। यह सांस के साथ जाने वाले 90% प्रदूषण के कण, एलर्जेंस (एलर्जी पैदा करने वाले कण) और बैक्टीरिया को रोकने में सक्षम है। इसे ऑक्सीजन नोज फिल्टर नाम दिया गया है।

925 रुपए के 10

10 फिल्टर वाले पैकेट की कीमत 925 रुपए है। एक फिल्टर को 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

यूं करें इस्तेमाल

इसे नाक के अंदर आसानी से लगाया जा सकता है। बाहर से देखने पर पता नहीं चलता कि फिल्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कारण इसे अदृश्य एयर फिल्टर भी कहा जा रहा है। यह चार अलग-अलग आकार में उपलब्ध है।

यूं करता है मदद

ऑक्सीजन नोज फिल्टर सिर्फ प्रदूषण, एलर्जेंस और बैक्टीरिया से ही नहीं बचाता बल्कि हवा से फैलने वाली संक्रमित बीमारियों का खतरा भी कम करता है। इसमें लगे इलेक्ट्रोस्टेटिक फिल्टर हवा में मौजूद बारीक कणों को रोकने में मदद करते हैं। शिकागो यूनिवर्सिटी के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के मुताबिक वायु प्रदूषण लोगों की जिंदगी 1.8 साल तक कम करता है।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …