Breaking News
Home / breaking / नामदेव छीपा समाज के 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह धूमधाम से सम्पन्न

नामदेव छीपा समाज के 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह धूमधाम से सम्पन्न

 

न्यूज नजर डॉट कॉम
पाली। श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति (108) गांव के तत्त्वावधान में सोमवार को सांडेराव स्थित निम्बेश्वर धाम में नवम विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।  इसमें नामदेव छीपा समाज के 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

 

समिति अध्यक्ष रिखब चंद परमार, सचिव रूपचंद गहलोत व सह सचिव पूरन चंद परमार ने बताया कि श्री नामदेव छीपा समाज धर्मशाला में 21 अप्रैल को विनायक स्थापना हुई। साथ ही सन्त संत शिरोमणि श्री नामदेव जी की छवि का अनावरण किया गया। रात में कार्यकारिणी की बैठक हुई।

 

अगले दिन 22 अप्रैल को सुबह बारात आगमन के साथ ही मेले जैसा माहौल हो गया। इसके बाद सन्त नामदेव जी की झांकी के साथ गाजे-बाजे से दूल्हा-दुल्हन की शोभायात्रा निकाली गई। तोरण व वरमाला के बाद विधि विधानपूर्वक पाणिग्रहण संस्कार हुआ।

इसके बाद ध्वलेश्वर महादेव धाम शिवगंज के सन्त पँछीदास महाराज और निम्बेश्वर धाम ट्रस्ट अध्यक्ष जगतसिंह राणावत के सान्निध्य में आशीर्वाद एवं विदाई समारोह हुआ।

सम्मेलन में दूरदराज से भी बड़ी संख्या में नामदेव छीपा समाज बंधु सम्मिलित हुए और नवजोड़ो को कन्यादान, उपहार आदि भेंट किए।

यह भी पढ़ें

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …