Breaking News
Home / breaking / अब तक 34 जोड़ों का पंजीयन, राजाजी का करेड़ा में नामदेव समाज का विवाह सम्मेलन 7 फरवरी को

अब तक 34 जोड़ों का पंजीयन, राजाजी का करेड़ा में नामदेव समाज का विवाह सम्मेलन 7 फरवरी को

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री विट्ठलेश्वर नामदेव दर्जी समाज सेवा संस्थान (भीलवाड़ा, चित्तौड़, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर, नीमच) आम मेवाड़ चौखला, मातृकुंडिया जिला चित्तौड़गढ़ के तत्त्वावधान में 7 फरवरी को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।


भीलवाड़ा के समााजसेवी शिवप्रसाद बुलिया ने बताया कि विवाह सम्मेलन चारभुजा मन्दिर, चम्पा बाग, राजाजी का करेड़ा ( जिला भीलवाड़ा) में आयोजित होगा। इसमें अधिकतम 21 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया था, जबकि अब तक 34 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। पंजीयन 15 जनवरी तक कराया जा सकेगा।

यह रहेगा कार्यक्रम

आयोजन एवं स्वागत समिति अध्यक्ष इंदर मल रुणवाल व महामंत्री बाबूलाल तोलम्बिया ने बताया कि

5 फरवरी को सुबह 9.15 बजे गणपति स्थापना, दोपहर 3 बजे कलश यात्रा व शाम 4 बजे सेवा समिति की बैठक होगी।
6 फरवरी को रात 8 बजे भजन संध्या व महिला संगीत होगा।
7 फरवरी को सुबह वर-वधू का आगमन एवं पंजीयन होगा। सुबह 9.15 बजे शोभायात्रा, 11 बजे स्नेह भोज, 11.15 बजे तोरण व पाणिग्रहण संस्कार होगा। दोपहर 3 बजे आशीर्वाद समारोह व वर-वधू के माता-पिता का सम्मान होगा। शाम 5 बजे विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 फरवरी को

ग्वालियर में नामदेव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन अब 23 जून को

Check Also

 17 अप्रैल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, रामनवमी पर्व, वार बुधवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि …