Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज के 35 नवजोड़ों ने थामा हाथ, माता-पिता के चरण धोए

नामदेव समाज के 35 नवजोड़ों ने थामा हाथ, माता-पिता के चरण धोए

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री विट्ठलेश्वर नामदेव दर्जी समाज सेवा संस्थान (भीलवाड़ा, चित्तौड़, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर, नीमच) आम मेवाड़ चौखला, मातृकुंडिया जिला चित्तौड़गढ़ के तत्त्वावधान में 7 फरवरी को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें 35 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। साथ ही तुलसी विवाह भी हुआ।

भीलवाड़ा के समााजसेवी शिवप्रसाद बुलिया ने बताया कि विवाह सम्मेलन चारभुजा मन्दिर, चम्पा बाग, राजाजी का करेड़ा ( जिला भीलवाड़ा) में आयोजित किया गया।

सम्मेलन में सन्त खडेश्वर महाराज, सरजूदास महाराज व शीतलदास महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ। विट्ठल नामदेव फाउंडेशन जयपुर के अध्यक्ष सुरेश बाटू, राजकुमार थूथगर, नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया, अनिता टेलर, डॉ. टीना रोलानिया, हरीशचंद्र पोखरा, कैलाश चन्द्र बूला, सुरेश कुमार कींजडा, रमेश चन्द्र नेगी, रामेश्वर दीप छापरवाल, जसवंत सर्वा, शिवप्रकाश बुलिया, आनन्द कुमार वेदी, सीताराम टांक व चतुर्भुज हरगण आदि बतौर अतिथि शामिल हुए।

आयोजन एवं स्वागत समिति अध्यक्ष इंदर मल रुणवाल व महामंत्री बाबूलाल तोलम्बिया ने बताया कि 5 फरवरी को सुबह गणपति स्थापना हुई। इसके बाद, दोपहर में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। शाम 4 बजे सेवा समिति की बैठक हुई।


6 फरवरी को भजन संध्या व महिला संगीत का आयोजन किया गया।
7 फरवरी को सभी 35 दूल्हों की सामूहिक बारात निकाली। तोरण के बाद सभी जोड़ों ने हजारों समाज बंधुओं की मौजूदगी में सात फेरे लिए। इसके बाद सभी जोड़ों ने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। आशीर्वाद समारोह में वर-वधू को उपहार देकर विदाई दी गई।

पायल गोठवाल का सम्मान
आशीर्वाद समारोह में नामदेव समाज का नाम रोशन करने वाली पायल गोठवाल का भी सम्मान किया गया। पायल ने गत दिसम्बर में ढाका में आयोजित रोलबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। सुशील छापरवाल व सत्यनारायण नेगी ने पायल को नकद राशि देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें

भीलवाड़ा की पायल टेलर ने रचा कीर्तिमान, नामदेव समाज का बढ़ाया गौरव

पायल टेलर (गोठवाल) का ढोल धमाकों के साथ  स्वागत, शानदार अगवानी

Check Also

 17 अप्रैल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, रामनवमी पर्व, वार बुधवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि …