Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज धूमधाम से मनाएगा गणतंत्र दिवस व बसन्त पंचमी पर्व

नामदेव समाज धूमधाम से मनाएगा गणतंत्र दिवस व बसन्त पंचमी पर्व

न्यूज नजर डॉट कॉम
भीलवाड़ा। स्थानीय नामदेव टांक क्षत्रिय  समाज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को बसन्त पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाएगा।
श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक अध्यक्ष शिवप्रसाद बूलिया की अध्यक्षता में सन्त नामदेव भवन विधुतनगर संजय कालोनी में सम्पन्न हुई।
इसमें तय किया गया कि 26 जनवरी को कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा एवं ध्वजारोहण 10 बजे होगा।
इसी तरह 30 तारीख को बसन्त पंचमी पर   प्रातः 8.00 बजे ठाकुर जी का अभिषेक, 9.00बजे हवन, 11.00 बजे से 12 .00 बजे तक भजन, 12.15 बजे महाआरती एवम ठाकुर जी को केसरियाभात का भोग लगाया जाएगा।
 बैठक में सत्यनारायण नथिया, शिवप्रकाश बुलिया, शांतिलाल छापरवाल, रामनारायण तोलम्बिया, कन्हैयालाल रोलनिया, गोविंद डिडवानिया, राजेन्द्र छापरवाल, पवन सर्वा, सत्यनारायण ठाड़ा, मुन्नालाल ऊँटवाल, जगदीश बुलिया, गोविंद तोलम्बिया, अनिल छापरवाल, जयप्रकाश नेहरिया, शिवप्रकाश बुला, अशोक तोलम्बिया एवम अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …