Breaking News
Home / breaking / निजी डॉक्टर ने फेसबुक पर मोदी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की, पुलिस को शिकायत पेश

निजी डॉक्टर ने फेसबुक पर मोदी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की, पुलिस को शिकायत पेश

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में फेसबुक पर एक पोस्ट में उपयोग में ली गई असभ्य भाषा को लेकर सिविल लाइन थाने तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक शिकायत पेश की गई।

शिकायतकर्ता अवतार किशन मोयल, संदीप तंवर, विजय साहू और राजन गुप्ता ने लिखा है कि डॉ विनीत कुमार गर्ग जो कि मृदंग सिनेमा के पास एक निजी अस्पताल संचालित करते हैं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदर्भ में सोशल मीडिया (फेसबुक) पर अभद्र टिप्पणी एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर सभी देशवासियों को अपमानित करने का कार्य किया है।

उक्त व्यक्ति पहले भी श्रीराम के बारे में गलत टिप्पणी कर चुका है। जिस पर संबंधित थाना क्षेत्र पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई थी। वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी के बारे में की गई टिप्पणी से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं।

पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि विनीत गर्ग पर उचित कार्रवाई करावें ताकि भविष्य में कोई भी देश के प्रधानमंत्री के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने का दुस्साहस न करे। इस मामले कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पडेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …