Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तानी झंडा फहराने के आरोप में 30 से ज्यादा छात्र अरेस्ट

पाकिस्तानी झंडा फहराने के आरोप में 30 से ज्यादा छात्र अरेस्ट

कोझीकोड। भारत में पाकिस्तानी झंडा फहराने की खबरें पहले भी काफी बार आ चुकी है, लेकिन इस बार पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। जी हां, केरल के कोझीकोड में पाकिस्तानी झंडा फहराने के आरोप में 30 से ज्यादा छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन छात्रों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 147, 153 और 149 के तहत मामला दर्ज किया है।

 

दरअसल, इन सभी छात्रों ने कोझीकोड के एक कॉलेज के अंदर कथित तौर पर पाकिस्तान का झंडा लहराया था। यह मामला गुरुवार का है। यहां छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान यह घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

वहीं छात्रों का कहना है कि यह MSF का झंडा है जो पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज की तरह दिखता है। कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष एके थारुवयी ने कहा कि एमएसएफ ध्वज को उल्टा रखा गया था जिससे यह पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज की तरह लग रहा था।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …