Breaking News
Home / breaking / पूर्व राजनयिक माधुरी गुप्ता को तीन साल कैद की सजा

पूर्व राजनयिक माधुरी गुप्ता को तीन साल कैद की सजा


नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व राजनयिक माधुरी गुप्ता को संवेदनशील सूचना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को देने के मामले में तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई है। माधुरी गुप्ता इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में 2007 से उसे गिरफ्तार किए जाने तक प्रैस एवं सूचना सेक्रेटरी थी।

 

विदेश मंत्रालय को सूचना मिली थी कि वह अनधिकृत रूप से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत तौर पर तथा इलेक्ट्रानिक माध्यमों से संपर्क में थी। वह इस्लामाबाद स्थित अपने कार्यालय तथा आवास पर लगे कंप्यूटरों के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क करती थी।

गुप्ता को दिल्ली पुलिस ने 22 अप्रेल 2010 को पाकिस्तानी अधिकारियों को संवेदनशील सूचना देने तथा दो आईएसआई अधिकारियों मुबशार रजा राणा और जमशेद से संपर्क रखने के मामले में गिरफ्तार किया था।

 

 

Check Also

दोस्त की गर्लफ्रेंड से बनाए अवैध सम्बन्ध, अधजली लाश ने खुद उगले राज

कोंडागांव। जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा …