Breaking News
Home / breaking / प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने पर बीजेपी नेता ने पत्रकार को पिटवाया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने पर बीजेपी नेता ने पत्रकार को पिटवाया

 

हुबली। कर्नाटक के तुमकुर जिले में सवाल पूछने पर एक भाजपा नेता ने अपने करीबी से पत्रकार की पिटाई करवा दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता और उसके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार ने भाजपा के जिलाध्यक्ष
ज्योतिगणेश से एक सवाल किया। इस पर गुस्साए भाजपा नेता ने उसकी पिटाई कर दी। यह नेता ज्योतिगणेश और पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा के करीबी बताया जा रहा है। ज्योतिगणेश रिपोर्टर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ खबर चलाने से नाराज था। इसलिए उसने अपने करीबी से पत्रकार को पिटवा दिया।
कांग्रेस ने उठाये सवाल

कांग्रेस नेता सूरज हेगड़े ने इस घटना को निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पत्रकार का काम है सच को बाहर लाना और अगर कोई इसलिए पीटा जा रहा है क्योंकि वो अपना काम ईमानदारी से कर रहा है तो ये बर्दाश्त करने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पत्रकारों की पिटाई और हत्या जेसे कई मामले सामने आए हैं लेकिन ऐसा ही चलता रहा तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नुकसान होगा।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …