Breaking News
Home / breaking / पड़ोसी ने किया रेप लेकिन अपने ही पिता को फंसा दिया बेटियों ने

पड़ोसी ने किया रेप लेकिन अपने ही पिता को फंसा दिया बेटियों ने

गाजियाबाद। चार साल पहले पिता पर रेप का आरोप लगाकर जेल भिजवाने वाली बेटियों ने अब यह कहकर सनसनी फैला दी है कि रेप पापा ने नहीं बल्कि पड़ोसी अंकल ने किया था।
 पिता के जेल जाने के बाद से अनाथ आश्रम में रह रहीं दोनों लड़कियों ने सीडब्ल्यूसी को बताया कि 2017 में उनकी उम्र 12 और 13 साल थी। पड़ोस के एक अंकल ने कई बार उनके साथ गंदी हरकत की, लेकिन उन्होंने अपने पिता को झूठा फंसा दिया। क्योंकि पिता पढ़ाई के लिए दबाव डालते थे, हम नहीं पढ़ते थे तो डांटते थे, हमें यह बुरा लगता था, इसलिए जब पड़ोसी युवक ने हम दोनों के साथ दुष्कर्म किया तो रिपोर्ट उसके खिलाफ दर्ज न कराकर पापा को फंसा दिया।
अब हमें पछतावा हो रहा है, हम कोर्ट के सामने सच्चाई रखकर चार साल से जेल में बंद पापा को बाहर निकालना चाहते हैं। अब चाइल्ड वेलफेयर कमेटी सीडब्ल्यूसी ने इनका बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है।

यह भी देखें

 

करतूत पड़ोसी की

पिता के जेल जाने के बाद से अनाथ आश्रम में रह रहीं विजय नगर क्षेत्र की इन लड़कियों ने सीडब्ल्यूसी को बताया कि 2017 में उनकी उम्र 12 और 13 साल थी। हमें पड़ोस के एक अंकल बहुत अच्छे लगते थे, क्योंकि वह हमेशा प्यार से बोलते थे और चॉकलेट देते थे। उन्होंने कई बार उनके साथ गंदी हरकत की, लेकिन किसी को नहीं बताया।

पड़ोसी ने बरगलाया

एक दिन स्कूल की अध्यापिका को लगा कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है। उन्होंने पूछताछ की तो उन्हें बता दिया कि उनके साथ दुष्कर्म हुआ है। यह नहीं बताया कि यह पड़ोसी अंकल ने किया है। बाद में अध्यापिका से हुई बातें पड़ोसी अंकल को बता दीं।

उसने कहा कि यह बात पुलिस तक पहुंच सकती है। उसने बरगलाया कि अगर पिता का नाम लिया तो उन्हें उसकी डांट से छुटकारा मिल जाएगा। पिता के जेल जाने के बाद वह उनका ख्याल रखेगा। उसके कहने पर ही उन्होंने पिता के खिलाफ तहरीर दी।

मां ने किसी और से कर ली थी शादी

 

लड़कियों ने 2019 में काउंसलिंग के दौरान सच्चाई बता दी थी। सीडब्ल्यूसी में उनका बयान अब दर्ज हुआ है। इसमें बताया कि वे जब बहुत छोटी थीं, तभी मां घर छोड़कर चली गई थी। उन्होंने किसी और से शादी कर ली। पिता ने दूसरी शादी इसलिए नहीं की क्योंकि उन्हें डर था कि सौतेली मां उन दोनों का ठीक से ख्याल नहीं रखेगी, तब उन्हें अहसास नहीं था कि पिता की डांट के पीछे भी उनका प्यार था, अब पछतावा हो रहा है। डर है कि पिता जेल से आकर उन्हें अपनाएंगे या नहीं।

तब सच बोला या अब

दोनों बहनों ने बयान बदले हैं तो सवाल यह भी उठा है कि उन्होंने चार साल पहले सच बोला था या अब बोल रही हैं। इसका फैसला कोर्ट से होगा। मुकदमे में कई गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। साक्ष्य भी कोर्ट के सामने रखे जा रहे हैं।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …