Breaking News
Home / breaking / बर्फ फेक्ट्री में अमोनिया गैस का टैंक फटा, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

बर्फ फेक्ट्री में अमोनिया गैस का टैंक फटा, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

 

इलाहाबाद। नैनी में मीरजापुर रोड पर एक निर्माणाधीन बर्फ फैक्ट्री में अचानक अमोनिया गैस का टैंक फट गया। गैस की चपेट में आने से आसपास रहने वाले दर्जनों लोग अचेत हो गए और एक महिला की मौत हो गई। प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है।

राम चंद्र केसरवानी के मीरजापुर रोड स्थित दो मंजिला मकान के बेसमेंट में बर्फ फैक्ट्री बनाई जा रही थी। बर्फ बनाने के लिए अमोनिया गैस के कई टैंकर भी वहां रखे थे। कहा जा रहा है कि पाइप लाइन के जरिए गैस को फैक्ट्री के भीतर टैंक में पहुंचाया जा रहा था, तभी रात करीब आठ बजे वह फट गया। धमाका होने के साथ ही गैस पूरे इलाके में फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब 67 लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से 25 वर्षीय प्रमिला यादव पत्नी अजय यादव निवासी नैनी की मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक रामचंद्र केसरवानी और कर्मचारी भाग निकले।

Check Also

प्रिजनर वैन में महिला कैदी से गैंगरेप, दो कैदियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया

जिंद. हरियाणा के जिंद जेल में बंद महिला कैदी के साथ गैंररेप का मामला सामने …