Breaking News
Home / breaking / बाल विवाह रोकने में मदद करेंगे मंत्रालयिक कर्मचारी, बैठक में कई निर्णय

बाल विवाह रोकने में मदद करेंगे मंत्रालयिक कर्मचारी, बैठक में कई निर्णय

अजमेर। राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद शाखा अजमेर की बैठक आज शाम ईटी सेल में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास तुंगरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

ज़िला मंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि नवगठित ज़िला कार्यकारिणी सदस्यों के माल्यार्पण व स्वागत से प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास तुंगरिया की अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत हुई । ई०टी० सेल में शाम को हुई बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में माँग रखी कि मंत्रालयिक कर्मचारियों के जॉब चार्ट बनाने के लिए सरकार को लिखा जाए तथा विभागीय वरिष्ठता निर्धारण में रही त्रुटियों को दुरुस्त किया जाए। संभाग स्तर के कार्यालयों में कर्मचारी वेलफेयर अधिकारी को नियुक्त किया जाए ताकि कर्मियों की सभी समस्याएँ तुरंत सुनवाई हो सके ।

 

नवनियुक्त कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाए। साथ ही दो दिवसीय विभागीय कार्यशाला अगले माह आयोजित की जाएगी ।

प्रदेश कार्यसमिति निर्णय अनुसार 19 मई को अजमेर का ज़िला मंत्रालयिक कर्मचारी अधिवेशन बुलाया जाएगा।

सामाजिक हित के मद्दों में सभी सदस्यों ने व्यसन मुक्ति की शपथ ली तथा कर्मचारियों में व्यसन करने वालों को इसे छोड़ने हेतु प्रेरित करने का अभियान चलाया जाएगा। बाल विवाह की रोकथाम में संगठन सरकार का भरपूर सहयोग करेगा । आगामी आखातीज पर बाल विवाह होने वाले सम्भावित स्थानों की जानकारी ऊपर भेजकर संगठन से जुड़े कोई पदाधिकारी ऐसे विवाह में शामिल नहीं होंगे।

बैठक में अजमेर ब्यावर, किशनगढ़, केकडी, श्रीनगर के सदस्यों ने भाग लिया। इनमेंवर्धमान जैन रमेश चंद धाभाई मुकेश मुंदडा नरेंद्र भाटिया जय गोयल मोहन राम सुरेश देवानी गजेंद्र सिंह राठौड़ रमेश सेन विजय सिंह रावत सोमेश भाटि पुष्कर नारायण सुरेश पामनानी सत्यनारायण शर्मा सुनिता यादव कौशल्या चौधरी दिनेश शर्मा दीपक मंडोलिया वंश प्रदीप सिंह मिश्री लाल नरेंद्र माथुर शिवजी सिंह देवड़ा मोहन भट्ट मनोज कुमार वर्मा आदि कर्मचारी प्रमुख हैं।

Check Also

 22 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …