Breaking News
Home / breaking / बुर्का पहन ऑटोरिक्शा में आए आतंकवादी, हॉस्टल में गोलीबारी से 12 की मौत

बुर्का पहन ऑटोरिक्शा में आए आतंकवादी, हॉस्टल में गोलीबारी से 12 की मौत

पेशावर। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में आज बुर्का पहन ऑटोरिक्शा में सवार होकर आए आतंकवादियों ने एक सरकारी इमारत पर हमला कर दिया। इससे कम से कम 11 लोग घायल हो गए। 3 आतंकवादियों ने यूनिर्विसटी मार्ग स्थित ‘डायरेक्टरेट ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन’ के छात्रावास पर हमला किया।

आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से जैसे ही गोलीबारी की, इमारत में अफरा-तफरी मच गई। अभी तक 12 लोगों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमारत के अंदर से दो धमाकों की आवाज भी सुनी गई।

खैबर पख्तूनख्वा के महानिरीक्षक सलाउद्दीन मेहसूद के मुताबिक हमले में कम से कम तीन आतंकवादी शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि हमले के समय इमारत में छात्र मौजूद थे लेकिन इनमें से ज्यादातर को बाहर निकाल लिया गया है।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …