Breaking News
Home / breaking / VIDEO : ब्रह्मकुमारीज के हैल्थ-वैल्थ एंड हैप्पीनेस आध्यात्मिक मेले का आगाज

VIDEO : ब्रह्मकुमारीज के हैल्थ-वैल्थ एंड हैप्पीनेस आध्यात्मिक मेले का आगाज


न्यूज नजर डॉट कॉम

अजमेर। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्त्वावधान में बुधवार से आजाद पार्क में नि:शुल्क हैल्थ वैल्थ एंड हैप्पीनेस आध्यात्मिक मेले का आगाज हुआ। लोगों को खुशनुमा जिंदगी जीने की कला सिखाने के लिए आयोजित इस मेले का उदघाटन ब्रह्मकुमारी माउंट आबू की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी व मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने किया।

देखें वीडियो

मेले में शिरकत करने देशभर से ब्रह्मकुमारी के अनुयायी पहुंचे हैं।

यह है खास

मेले के लिए आजाद पार्क में विशाल पंडाल लगाया गया है। पंडाल के अलग-अलग हिस्सों में 32 फीट ऊंचा शिवलिंग, 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन, अमरनाथ गुफा, 27 फुट के कुंभकरण का लाइव शो, साइंस प्रदर्शनी, स्वर्ग के दिव्य दर्शन, हैल्थ वैल्थ हैप्पीनेस स्टॉल, सृष्टि चक्र दर्शन, व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी आदि मेले के मुख्य आकर्षण हैं।

मेले में रोजाना सुबह 10 से रात्रि 9 बजे तक नि:शुल्क प्रवेश कर राजयोग द्वारा स्वस्थ व सुखी होने की कला सीखी जा सकती है।

कल से सिखाएंगे राजयोग 

मेले के दौरान 22 से 28 फरवरी तक रोजाना तीन ग्रुप राजयोग सीखेंगे। पहले ग्रुप का समय सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक, दूसरा ग्रुप 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आैर तीसरा ग्रुप सांय 7 बजे से 8 बजे तक का रहेगा। इन तीनों में से किसी भी एक ग्रुप में भाग लेकर आप राजयोग सीख सकते हैं। इसका विषय ‘खुशनुमा जिंदगी जीने की कला’ है।

Check Also

दोस्त की गर्लफ्रेंड से बनाए अवैध सम्बन्ध, अधजली लाश ने खुद उगले राज

कोंडागांव। जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा …