Breaking News
Home / breaking / बड़ी खबर : महाराष्ट्र में कल होगा फ्लोर टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

बड़ी खबर : महाराष्ट्र में कल होगा फ्लोर टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विपक्षी दलों शिवसेना, राकांपा-कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए फड़नवीस सरकार को बुधवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर तुरंत नियुक्त किया जाए। शपथ ग्रहण कल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक करा लिया जाए। इसके बाद खुले मतदान के बिनाफ्लोर टेस्ट कराएं। विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण भी हो।

कोर्ट ने सोमवार को डेढ़ घंटे सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था और मंगलवार सुबह यह आदेश दिया।

जस्टिस एनवी रमना ने फैसले में कहा कि इस अंतरिम चरण में सभी पार्टियों को संवैधानिक नैतिकता बनाए रखनी चाहिए।

मालूम हो कि विपक्षी दलों ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। रविवार को छुट्टी के दिन व सोमवार को सुनवाई हुई।

शिवसेना के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नीति से जुड़े फैसले लेने से रोका जाए। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फिलहाल कोई आदेश नहीं दिया। बेंच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा राष्ट्रपति शासन हटाने और शपथ ग्रहण कराने के फैसले की न्यायिक समीक्षा के मुद्दे पर बाद में फैसला सुनाएगा।

Check Also

कथावाचक की पत्नी को सौतन ने चरणामृत में मिलाकर पिला दिया जहर

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक सौतन ने अपने पति की पहली पत्नी को चरणामृत में …