Breaking News
Home / breaking / भारतवासियों के आक्रोश से घबराया, बॉर्डर पर फौज बढ़ाई

भारतवासियों के आक्रोश से घबराया, बॉर्डर पर फौज बढ़ाई

 

श्रीनगर। आतंकी हमले के बाद भारतवासियों के आक्रामक तेवरों को देखते हुए पाकिस्तान भीतर से बुरी तरह घबरा गया है। लेकिन दिखावे के लिए उसने हमले में अपनी भूमिका से इनकार करते हुए भारत से सबूत की मांग रख दी है। साथ ही भारतीय सेना के अप्रत्याशित हमले की आशंका से बॉर्डर पर अपनी सेना बढ़ा दी है।

आर.एस.पुरा सैक्टर के ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि बीती रात पाकिस्तानी सीमा के नजदीक काफी हलचल देखी गई। पाकिस्तान की इस हरकत से सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों में भी पाक की ओर से गोलाबारी करने का भय बना हुआ है। शाम ढलने पर अधिकतर सीमावर्ती ग्रामीण अपने घरों में ही रहना बेहतर समझ रहे हैं।


उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से खुली छूट मिलने के बाद रात के समय पुलिस के साथ सेना के जवान भी आर.एस.पुरा उप-जिला के संवेदनशील क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए हैं। प्रशासन की ओर से भी सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के साथ जम्मू जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा है। उन्हीं वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है जो सरकारी विभागों में काम कर रहे हैं।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …