Breaking News
Home / breaking / मकान की खुदाई के दौरान मटके में मिले सोने चांदी के सिक्के

मकान की खुदाई के दौरान मटके में मिले सोने चांदी के सिक्के

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर के संदना इलाके में एक मकान के निर्माण कार्य में नींव की खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्कों वाला एक मटका मिला।

गड़ा खजाना पाकर मकान मालिक और मजदूर खुशी से चहक उठे लेकिन जब बंटवारे कर नौबत आई तो मजदूरों और मकान मालिक में बहस हो गई और इसकी सूचना पुलिस को मिल गई।

 

पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने शुक्रवार को कहा कि संदना इलाके के भारतपुर मजरा कोरौना में मंगलवार को एक मकान की नींव मजदूर खोद रहे थे। इस दौरान जमीन में गड़े हुए कुछ सिक्के व अन्य सामान बरामद होने की सूचना मिली। पुलिस ने सिक्के बरामद किए हैं।

खुदाई के दौरान मिली सम्पत्ति पूरी तरह से वापस की गई अथवा नहीं इसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों और मजदूरों के बयान दर्ज किए है। बरामद किए गए सिक्कों के अलावा यदि किसी के द्वारा कोई सम्पत्ति छिपाई गई है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अब तक 21 सिक्के बरामद किए जा चुके हैं। आठ सिक्के खुदाई के दिन ही जमा कराए गए थे, वहीं शुक्रवार को 13 सिक्के और जमा कराए गए हैं।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …