Breaking News
Home / breaking / मन्दिर में दर्शन करने आई बीकॉम छात्रा ने चंबल नदी में कूदकर दी जान

मन्दिर में दर्शन करने आई बीकॉम छात्रा ने चंबल नदी में कूदकर दी जान

 

 

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के बढपुरा इलाके में चंबल नदी के पुल से एक छात्रा ने कूद कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस उपाधीक्षक एसएन वैभव पांडे ने मंगलवार को बताया कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के फूफ कस्बे में रहने वाले इलेक्ट्रानिक व्यवसायी अनिल गुप्ता की 23 वर्षीय पुत्री पूजा गुप्ता सोमवार शाम इटावा शहर के काली वाहन मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आई थी।

 

देर रात करीब आठ बजे उसने अपनी स्कूटी चंबल पुल के पिलर संख्या सात के पास खड़ी की और रेलिंग पर खड़े होकर पुल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पूजा के भाई सौरभ ने बताया कि पूजा प्रत्येक सोमवार को मां काली वाहन के दर्शन के लिए जाती थी। आज वह रुटीन में आई थी। उन्होंने किसी प्रकार की कोई बात से इन्कार किया। पूजा बीकॉम फाइनल की छात्र थी।

सौरभ ने बताया कि पूजा शाम साढ़े चार बजे काली वाहन मंदिर के दर्शन करने के लिए फूफ से इटावा के लिए निकली थी इसी बीच उसने स्टेबलाइजर लाने के लिए बोल दिया। जिस स्थान पर स्कूटी बरामद हुई स्कूटी के पैरदान पर ही स्टेबलाइजर भी बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि देर रात छात्रा के शव को चंबल नदी से कडी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय मददगारों की मदद से निकाल लिया है लेकिन आत्महत्या कर लेने की वजहों का पता नहीं चल सका है।

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …