Breaking News
Home / breaking / मन्दिर में लगाई नकली नोट छापने की मशीन, सवा करोड़ बरामद

मन्दिर में लगाई नकली नोट छापने की मशीन, सवा करोड़ बरामद

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के डीसीबी क्षेत्र में अपराध शाखा की टीम ने एक करोड अधिक के 2000 रुपए के जाली नोटों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर कामरेज के लेक विलेज फार्म के पास रोड पर कामरेज निवासी प्रतीक डी. चोडवडिया (19) की तलाशी के दौरान उसके पास से चार लाख छह हजार के 2000 रुपए के 203 नोट जब्त किए।

उसने पूछताछ में बताया कि कामरेज निवासी प्रवीणभाई जे चोपरा, काणु पी चोपरा, अंकलेश्वर निवासी मोहन एम वाघुरडे और खेडा जिले के अंबाव के स्वामीनारयण मंदिर के राधारमण स्वामी ने मिलकर अंबाव में नए बन रहे स्वामीनारायण मंदिर के परिसर में यह नोट छापी हैं।

इस पर अपराध शाखा की टीम ने वहां छापा मारकर राधारमण स्वामी के कमरे से 50 लाख के 2000 रुपये के 2500 जाली नोट तथा नोट छापने का सामान जब्त कर लिया।

अन्य तीन आरोपियों को सरथाणा श्यामधाम मंदिर रोड पर पकड़ा गया और प्रवीण जे चोपरा से 19 लाख 20 हजार के 2000 रुपए के 960 जाली नोट, काणु पी चोपरा से 15 लाख के 2000 के 750 जाली नोट तथा मोहन एम वाघुरडे से 12 लाख के 2000 के 600 जाली नोट जब्त किए गए।

इस तरह कुल एक करोड 26 हजार के 2000 रुपए के पांच हजार 13 जाली नोट जब्त किए गये हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …