Breaking News
Home / breaking / महाशिवरात्रि पर अभिषेक के लिए हरिद्वार में उमड़े कावड़िये, गंगाजल लेकर रवाना

महाशिवरात्रि पर अभिषेक के लिए हरिद्वार में उमड़े कावड़िये, गंगाजल लेकर रवाना


हरिद्वार। महाशिवरात्रि पर भगवान भोले का गंगाजल से अभिषेक करने के लिए हरिद्वार में कावड़ियों की भीड़ उमड़ रही है। वे यहां से कावड़ में गंगाजल भरकर ले जा रहे हैं।

हरिद्वार में इन दिनों चहुंओर कांवड़ियों का हुजूम उमड़ रखा है। बोल बम-बम बोल के जयकारों के साथ कांवड़िए सुबह-शाम हरिद्वार से गंगाजल भर अपने अपने गंतव्यों की ओर लौट रहे हैं। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं।

इसके अलावा अब आने वाले दिनों में डॉक कांवडियों की संख्या भी बढने वाली है। यहां के कुछ शिवमन्दिरों में कांवडियों के ठहरने, सोने व खाने की व्यवस्था भी की गई है।

कावड़ियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए हरि की नगरी शिवमय हो गयी है। वहीं, बाजारों में भी कांवड़ियों के सामानों की खूब बिक्री हो रही है। कांवड़ बनाने वालों से लेकर भगवा कपड़े बेचने वालों की अच्छी बिक्री हो रही है।

यह भी पढ़ें

महाशिवरात्रि कल मनानी चाहिए या परसों…जानिए व्रत-पूजा विधि

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …