Breaking News
Home / breaking / महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले में हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल पर जुर्माना

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले में हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल पर जुर्माना

 

 

 
 नई दिल्ली। बीसीसीआई लोकपाल जैन ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल को एक-एक लाख रुपए जान गंवाने वाले 10 अर्धसैनिक बल कांस्टेबलों की विधवा पत्नियों को देने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ ही टीवी पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड (सीएबी) को 10-10 लाख रुपए जुर्माने के रूप में देने को भी कहा है। कुछ दिन पहले ही हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल ने लोकपाल के समक्ष पेश होकर इस मामले में अपने बयान दर्ज करवाए थे।

चैट शो का विवादास्पद एपिसोड जनवरी के पहले हफ्ते में प्रसारित हुआ था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था और सीओए ने आस्ट्रेलिया दौरे के बीच से दोनों को वापस बुला लिया था और अस्थाई तौर पर निलंबित किया था। दोनों ने इसके बाद बिना शर्त माफी मांगी थी और जांच लंबित रहने तक अस्थाई तौर पर उनका प्रतिबंध हटा दिया गया था।

Check Also

24 अप्रैल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि …