Breaking News
Home / breaking / महिला को पीटने वाले बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, बंधवाई राखी

महिला को पीटने वाले बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, बंधवाई राखी

गांधीनगर। गुजरात में एक महिला को पीटने वाले भारतीय जनता पार्टी विधायक बलराम थावाणी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतु वाघाणी ने सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वाघाणी ने विधायक बलराम थावाणी से नोटिस का जवाब तीन दिन में मांगा है। उधर, विधायक ने पीड़िता से माफी मांगते हुए राखी बंधवा ली।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी विधायक थावाणी का एनसीपी की नेता नीतू तेजवानी को लातों से मारने का वीडियो रविवार को वायरल हो गया था जिसमें बलराम नीचे गिरी नीतू को लात से मार रहे थे। यह घटना तब हुई जब नीतू बलराम के दफ्तर में पानी के मुद्दे को लेकर गईं थी।

भाजपा विधायक बलराम थावाणी ने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि वह उनकी बहन की तरह है। कल जो कुछ भी हुआ उसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है। उन्होंने अपने बीच की गलतफहमी को दूर कर लिया है।

उन्होंने नीतु से राखी भी बंधवाई। नीतू का कहना है कि उन्होंने बोला तुझे बहन मान कर तुझे थप्पड़ मारा था। उन्होंने गलती मान ली है और समाधान सबने मिलकर किया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने समाधान कर लिया है और अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …