Breaking News
Home / breaking / महिला तैराकों के वीडियो बनाने पर कोच पैरालम्पिक तैराक निलंबित

महिला तैराकों के वीडियो बनाने पर कोच पैरालम्पिक तैराक निलंबित

नई दिल्ली। भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने महिला तैराकों का वीडियो बनाने के आरोप में अर्जुन अवार्ड विजेता और पैरालंपिक तैराक तथा कोच प्रशांत करमाकर को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है। प्रशांत पर पिछले साल जयपुर में 16वीं राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप के दौरान महिला तैराकों का वीडियो बनाने और मारपीट करने का आरोप है।

अभिवावकों की शिकायत के बाद पीसीआई ने यह कार्रवाई की है। प्रशांत कोलकाता के रहने वाले हैं। उन्होंने अर्जुन अवॉर्ड के अलावा ध्यानचंद खेल पुरस्कार, भीम अवॉर्ड और कोलकाता श्री अवॉर्ड भी हासिल किये हैं। प्रशांत के नाम 2006, 2010 और 2014 एशियाई खेलों के पदक हैं। इसके अलावा वह कोच भी रह चुके हैं।

2009 और 2011 में वह स्वीमर ऑफ द ईयर पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं। वह विश्व तैराकी में भाग लेने वाले भारत के पहले पैरा तैराक थे। राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप जयपुर में पिछले साल 31 मार्च से तीन अप्रेल तक हुई थी।

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …