Breaking News
Home / breaking / मारुति ने 1.5 लीटर डीजल इंजन की नई सियाज उतारी

मारुति ने 1.5 लीटर डीजल इंजन की नई सियाज उतारी

 

 

नई दिल्ली । देश की अग्रणी यात्री कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने अपने लोकप्रिय माडल ‘सियाज’ को बहुप्रतीक्षित नये 1.5 लीटर डीडीआई 225 डीजल इंजन के साथ गुरुवार को बाजार में उतार दिया।

कंपनी की नयी सियाज पुराने 1.3 लीटर डीजल इंजन के मुकाबले अधिक शक्तिशाली है। इस इंजन को कंपनी ने अपने यहां ही विकसित किया है जबकि पुराना इंजन फिएट का था। नयी सियाज का दाम दिल्ली में 9.97 रुपए से 11.37 लाख रुपए एक्स शोरुम है।

 

नयी सियाज 6 स्पीड ट्रांसमिशन इंजन से लैस है और कंपनी का कहना है कि इसकी अधिकतम माइलेज प्रति लीटर 26.82 किलोमीटर है। इसे तीन संस्करणों डेल्टा,जेटा और एल्फा में उपलब्ध कराया गया है।

 

मारुति की नयी सियान का इंजन बीएस.छह के अनुकूल है और अभी यह बीएस.चार मानकों के अनुरुप है जिसे बाद में बीएस. छह के अनुसार उन्नत कर दिया जायेगा। नयी सियाज में डीजल इंजन के अलावा और कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सियाज का नया इंजन 4000 आरपीएम पर 94 एचपी की शक्ति और 15000..2500 आर पीएम पर 225 एनएम पीक टार्क उत्पन्न करता है।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …