Breaking News
Home / breaking / मिनी बस दुर्घटना में 11 विद्यार्थियों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक

मिनी बस दुर्घटना में 11 विद्यार्थियों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर के शोपियां में मिनी बस दुर्घटना में 11 विद्यार्थियों की मौत पर गहरा शोक जताया है।

कोविंद ने आज ट्वीट करके कहा कि जम्मू कश्मीर के शोपियां में दुखद बस दुर्घटना में विद्यार्थियों की मौत की खबर सुनकर गहरा दुख पहुंचा है।

उन्होंने लिखा है कि शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

गौरतलब है कि शोपियां जिले में गुरुवार को एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से नौ लड़कियों समेत 11 विद्यार्थियों की मौत हो गई है। इस हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं।

प्राप्त समाचार के अनुसार एक मिनी बस पुंछ से शोपियां जा रही थी और पीर की गली के पास लाल गुलाम क्षेत्र में यह सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया।

इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 16 विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में नौ लड़कियों की मौत हो गई।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …