Breaking News
Home / breaking / ‘मुझको हाई-फाई लुगाई चाहिए’…बुलेट पर हीरोपंती करने पर ठोंका 14 हजार का चालान

‘मुझको हाई-फाई लुगाई चाहिए’…बुलेट पर हीरोपंती करने पर ठोंका 14 हजार का चालान

कानपुर। यूपी के कानपुर में एक युवक को बाइक पर हीरोपंती करते हुए रील बनाना महंगा पड़ गया। एक गाने पर बिना हेलमेट बुलेट चलाने वाले खालिद अहमद को कानपुर यातायात विभाग ने 14 हजार रुपया का चालान भेजा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग कमेंटस कर खूब मजे ले रहे हैं।
दरअसल, एक म्यूजिकल ऐप का इस्तेमाल करते हुए खालिद अहमद ने बुलेट चलाते हुए वीडियो बनाया। इस वीडियो में वह एक गाने की लिपसिंग करते हुए दिख रहा है। इस वीडियो में गाना चल रहा है- ‘मुझे एक ऐसी हाईफाई लुगाई चाहिए।’
जिसके बाद खालिद अहमद पर बिना हेलमेट ड्राइविंग समेत चार नियमों का उल्लंघन का आरोप में 14 हजार का चालान कट गया है। वहीं चालान होने के बाद युवक जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले में चालान प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि पुलिस ने अप्रैल में युवक का चालान काटा गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो भी डिलीट कर दिया गया था। वीडियो कैसे वायरल हुआ, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …