Breaking News
Home / breaking / मौनी अमावस्या पर केसरिया युवाओं ने रक्तदान कर पेश की मिसाल

मौनी अमावस्या पर केसरिया युवाओं ने रक्तदान कर पेश की मिसाल

न्यूज नजर डॉट कॉम

ग्वालियर। मौनी और सोमवती अमावस्या पर ग्वालियर के होटल प्रहलाद इन में केसरिया हिन्दुस्थान निर्माण संघ की बैठक और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें संघ के पदाधिकारियों ने 53 यूनिट रक्तदान किया।

इस मौके पर समाजसेवी शिवराज सिंह सिकरबार विशेष रूप से उपस्थित रहे। संगठन के प्रदेश सचिव एवं मध्य प्रदेश संगठन विस्तारक गिर्राज सिंह तोमर ने संगठन के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला और सभी लोगों से परिवार की तरह काम करने की कही, संगठन का प्रमुख उद्देश हिन्दू बोर्ड का गठन हो।

प्रदेश महामंत्री अमित श्रीवास्तव, चम्बल संम्भागीय अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, भिण्ड मुख्य प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमेश सिंह भदौरिया (गुड्डू), यूथ विंग प्रभारी दिलीप सिंह राजाबत, युवा मोर्चा ग्वालियर संम्भागीय अध्यक्ष राकेश शर्मा, महिला संम्भागीय प्रभारी कृत्यिगा राजावत, संम्भागीय उपाध्यक्ष रजनी तोमर, महिला जिला महासचिव गीता सूर्यवंशी महिला जिला सचिव काजल, युवा मोर्चा से जिला सचिव अनिल चौहान,जिला सचिव पवन नामदेव, संम्भागीय संगठन मंत्री उमेश तोमर, गुलशन भदौरिया आई.टी.सेल प्रमुख, भानू भदौरिया,गोलू चौहान,दीपक भदौरिया, आशीष सिंह राजाबत (रिषभ), अंकेश तोमर, राजकुमार तोमर, दीपेन्दृ धाकरे, मोनू सिकरबार, आदि उपस्थित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

भिण्ड के पदाधिकारियों में ब्लड डोनेट करने वालों में वरिष्ठ जिला अध्यक्ष उमेश सिंह भदौरिया (गुड्डू), संम्भागीय उपाध्यक्ष रजनी तोमर, शहर सचिव अंकेश तोमर, गुलशन सिंह भदौरिया आई.टी.सेल, सोनी भदौरिया, आकाश तोमर, राहुल, आशीष सिंह राजाबत (ऋषभ),एवं मुख्य प्रकोष्ठ जिला सचिव अतरसिंह परिहार आदि थे। बाद में अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …