Breaking News
Home / breaking / यह खूबसूरत मेयर WHATSAPP पर ही  चलाती थी सरकार, गबन में मिली 14 साल कैद

यह खूबसूरत मेयर WHATSAPP पर ही  चलाती थी सरकार, गबन में मिली 14 साल कैद

व्हाट्सएप पर छोटे-मोटे काम हो सकते हैं, यहां तक कि सरकारी फरमान भी जारी होने लगे हैं लेकिन ब्राजील में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।यहां की खूबसूरत मेयर ब्राजील की लिडान लाइते पिछले 5 साल से सिर्फ व्हाट्सएप के जरिए अपने शहर को चला रही थी। उसे गबन के एक मामले में 14 साल की जेल की सजा दी गई है।

लिडान लाइते का पूर्व प्रेमी हंबर्टो डांटास ब्राजील का मेयर था। वर्ष 2012 में उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके बाद लीएट उनकी जगह पर मेयर बन गई।

उसने एक व्यक्ति को अपना चीफ एडवाइजर नियुक्त किया था। लाइते अपने क्षेत्र से दूर साओ लुइज में रहती है। इसलिए वो सभी काम व्हाट्सअप के जरिए ही देखती है। सारे निर्देश भी वो मैसेज कर ही देती है। लाइते बड़े ही ऐशो आराम से रहती थी और स्कूल फंड के पैसो पर खूब ऐश भी करती थी।

शिक्षा के बजट में गबन

मेयर लिडान लाइते पर स्कूल के 26 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा है। उन्हें शिक्षा निधि से 20 मिलियन डॉलर का गबन करने का दोषी पाया गया।

Check Also

21 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, महावीर जयंती, वार रविवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 01.11 …