Breaking News
Home / breaking / रंग महोत्सव : विराट भजन संध्या में फाग की मस्ती, झूम उठे श्रोता

रंग महोत्सव : विराट भजन संध्या में फाग की मस्ती, झूम उठे श्रोता

अजमेर। रंगों के त्योहार होली के उपलक्ष्य में शनिवार को अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन, अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र, तुलसी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पुष्कर रोड स्थित लालगढिय़ा पैलेस में विराट भजन संध्या में श्रोता झूम उठे।

जिला महाममंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि लगभग 4000 से अधिक वैश्य बन्धुओं ने रंग महोत्सव में भाग लिया तथा राधाकृष्ण के पवित्र प्रेम के गीत गाए, सभी ने भाव विभोर होकर नृत्य किया तथा गुलाब जल, केसर एवं फूलों से होली खेली।

 

एलन कैरियर इन्स्टीटॅयुट के गोविन्द माहेश्वरी ने होरी और रसिया की मदमाती राग का …, आ गया सरी री महिना है फाग का…, महीनो फागण को गिरधारी थारी ओल्यूं आवे रे…, मेरे कान्हा जो आये पलट के …, आज होरी मैं खेलूंगी डटके …, रंग महोत्सव आदि फाग एवं होली के भजनों की प्रस्तुति दी।

जिलाध्यक्ष रमेश तापडिय़ा ने बताया कि इस अवसर पर समाज के भामाशाह कालीचरण खण्डेलवाल, रमाकान्त बाल्दी, पुखराज पहाडिय़ा, मनोज शारदा, हनुमानदयाल बंसल, लोकेश अग्रवाल, अशोक रोहनकुमार गांधी, कैलाशचंद अमित खण्डेलवाल, शिखरचंद सिंगी का अभिनन्दन किया गया।

तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल एवं संयोजन किशन बंसल ने अतिथियों, जिलाध्यक्ष रमेश तापडिय़ा एवं जिला महामंत्री उमेश गर्ग के साथ चिकित्सकों डॉ. आर.के. गोयल, डॉ. राकेश पोरवाल, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. अनिलकुमार जैन, डॉ.श्याम भूतड़ा, डॉ. सुभाष माहेश्वरी, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. आर.एस.गोयल किशनगढ़, डॉ. आनन्द अग्रवाल, डॉ. विनोद विजयवर्गीय, डॉ. महेश गुप्ता एवं चार्टड् एकाउन्टेंट हस्तीमल जैन, नरेन्द्रकुमार जैन, रामस्वरूप बीजावत, जगदीश प्रसाद मंगल, शिवशंकर हेडा, मालचंद गर्ग किशनगढ़, किशनगोपाल अग्रवाल, अजय सोमानी, सुनील पोरवाल, सुभाषचंद बडज़ात्या, एस.सी.माहेश्वरी, राकेश सेठी, भारतभूषण बंसल, अजीत अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश जैन का अभिनन्दन किया गया।

रमेशचंद्र अग्रवाल, मोहनलाल साबू, सीताराम गोयल, श्यामसुंदर छापरवाल का समाज गौरव अभिनन्दन सहित अतिथि अभिनन्दन किया गया। अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र के राजेन्द्र मित्तल ने भारी संख्या में उपस्थित वैश्य बन्धुओं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन मनीषा अग्रवाल ने किया।

Check Also

23 अप्रैल मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, हनुमान जन्मोत्सव, वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …