Breaking News
Home / breaking / राजस्थान के सीकर जिले में विद्या देवी सबसे उम्रदराज सरपंच निर्वाचित

राजस्थान के सीकर जिले में विद्या देवी सबसे उम्रदराज सरपंच निर्वाचित

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना के पुराना बास ग्राम पंचायत से विद्या देवी प्रदेश की सबसे उम्रदराज सरपंच चुनी गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 97 वर्षीय विद्या देवी पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तहत शुक्रवार को हुए चुनाव में सरपंच निवार्चित हुई। उनके पति मेजर शिवराम सिंह 55 साल पहले निर्विरोध सरपंच चुने गए थे। विद्या देवी के ससुर सूबेदार सेडूराम भी सरपंच रहे।

सरपंच चुने जाने पर खुशी जताते हुए श्रीमती विद्या देवी ने बताया कि गांव में ब्याह कर आई तब से राजनीति देखी है। उनके ससुर बीस साल सरपंच रहे। वह प्रदेश की पहली ऐसी महिला है जो उम्र के इस दौर में विकास का सपना लेकर चुनावी दंगल में उतरी और जीत हासिल की। पहली बार सरपंच चुनाव में उतरी विद्या देवी ने निवर्तमान सरपंच सुनीता देवी को हराया।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …