Breaking News
Home / breaking / राजस्थान में भाजपा का हनुमान बेनीवाल की पार्टी से समझौता, एक सीट दी

राजस्थान में भाजपा का हनुमान बेनीवाल की पार्टी से समझौता, एक सीट दी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने लोकतांत्रिक पार्टी के गठबंधन करने की घोषणा करते हुए उसे नागौर सीट दी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक तांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नागौर से चुनाव लड़ेगें जिसे भाजपा समर्थन करेगी। पिछली बार नागौर से सीआर चौधरी चुनाव जीतकर केन्द्र में मंत्री बने थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की शेष 24 सीटों पर राष्ट्रीय लोक तांत्रिक पार्टी भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करेगी। इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश से भी श्री बेनीवाल की पार्टी का सहयोग मिलेगा।

इस अवसर पर बेनीवाल ने कहा कि पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं का यह दबाव था कि राष्ट्रीय विचार धारा की पार्टी से समझौता किया जाए। उन्होंने कहा कि आज देश में नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की आवश्कता है। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही भाजपा के कार्यकर्ताओं रहे हैं।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …