Breaking News
Home / breaking / राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अधिवेशन पर चर्चा

राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अधिवेशन पर चर्चा

अजमेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण तुनगारिया की अध्यक्षता व राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई ।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के तोपदडा स्थित कार्यालय में भोजन अवकाश में हुई बैठक में महासंघ के आगामी 18 मार्च 2018 को अम्बाबाडी जयपुर में होने जा रहा है जिसमें प्रदेश अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा की गई तथा अधिवेशन की सफलता के लिये विभिन्न कमेठियों का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई ।

 

बैठक में राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा, प्रदेश कोषाध्यक्ष वंशप्रदीप सिंह, जिला अध्यक्ष अनिल जैन, कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र मोयल, जिला मंत्री मनोज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मिश्री लाल, सुनिता यादव, महिला इंजिनियरिंग कालेज नर्सिंग एसोसिएशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष परमेश्वर तंवर, आईरिश रोज, तारामणी रावत, शिक्षक संध राष्ट्रीय से विष्णु सिंह राठौड, राजस्थान प्रबोधक संघ जिला अध्यक्ष प्रदीप व्यास, पीडबल्यूडी के अध्यक्ष महेश शर्मा, अशोक केसवानी, वासुदेव मंधनानी, भगवान दास, रामसिंह सहित कई विभागों के कर्मचारी सहित सम्बद्व संगठनों राजस्थान आयुष महासंध राज कृषि पर्यवेषक संघ, सहायक कर्मचारी परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे। आहूत अधिवेशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ, पीडब्लूडी मंत्री यूनूस खान मुख्य अतिथि होंगे।
बैठक के अन्त में महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा व जिला मंत्री अशोक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …