Breaking News
Home / breaking / राम मंदिर के नाम पर ठगी करने वाले 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज

राम मंदिर के नाम पर ठगी करने वाले 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज

 

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए जहां घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए दान एकत्रित किया जा रहा है तो वहीं कुछ ऐसे शरारती तत्व हैं जो मंदिर की आड़ में लोगों को चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद में देखने को मिला है जहां राम मंदिर निर्माण के नाम पर धन उगाही का खेल चल रहा था।
सबसे खास बात यह सामने आई थी इस खेल को संचालित कर रहे लोगों में से एक पूर्व पदाधिकारी विश्व हिंदू परिषद का भी है। इसके बाद पुलिस ने देर रात मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस में चार आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुरादाबाद के सिविल लाइंस स्थित मंदिर निर्माण के लिए दान एकत्र कर रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोग घर-घर जाकर लोगों से मंदिर निर्माण के लिए दान लेकर उन्हें रसीद दे रहे हैं। इसी दौरान दान इकट्ठा कर रहे कुछ कार्यकर्ता सिविल लाइंस पहुंचे तो उन्हें अलग-अलग क्षेत्र से जानकारी हुई की कुछ लोग उनसे पहले आकर चंदा ले गए हैं।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …