Breaking News
Home / breaking / रायपुर में नामदेव समाज के भव्य सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में

रायपुर में नामदेव समाज के भव्य सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में

न्यूज नजर डॉट कॉम
रायपुर। संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की  750 वी जयंती वर्ष के अवसर पर रायपुर में भव्य सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
नामदेव समाज विकास परिषद के प्रदेश महामंत्री धर्मेश नामदेव ने बताया कि 29 फरवरी एवं 1 मार्च को छत्तीसगढ़ जिसे कौशल प्रदेश भी कहते हैं कि राजधानी रायपुर में श्री राम स्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला वीआईपी रोड स्थित शहर के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन स्थल में देश के निवासरत दर्जी छिपा, टाक, रोहीला, भावसार, काकुत्स, भरत बंसी, पीपा, श्री दामोदर वंशी आदि समाज के सभी घटकों खापों का दो दिवसीय विराट सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
भव्य आयोजन स्थल।

 

 इस आयोजन का उद्देश्य समाज की जनसंख्या के अनुपात में आर्थिक सामाजिक राजनीतिक अधिकार प्राप्त करने हेतु व्यापक सहमति बनाना है, इसके साथ ही सभी खापों घटकों के सभी वर्गों के युवक युवतियां तलाकशुदा, विधवा, विधुर दिव्यांग, अविवाहित लोगों का परिचय सम्मेलन रखा गया है।
भव्य आयोजन स्थल।

 

 इस परिचय के माध्यम से कोशिश होगी कि समाज प्रांत भाषावाद से ऊपर उठकर स्वजातीय एकता की भावना का विस्तार करें जिससे पूरे राष्ट्र में हमारे समाज की व्यापक पहचान स्थापित होl
 प्रथम दिवस में प्रातः समाज की महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा के साथ ही कार्यक्रम का श्री गणेशाय नमः किया जाएगा फिर विट्ठल रुक्मणी संत नामदेव जी की पूजा अर्चना के बाद संत शिरोमणि की गुरु ग्रंथ साहिब में उद्धृत अभंग का पाठ गुरुद्वारा साहिब तेलीबांधा के रागीयों द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कीर्तन के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद प्रथम दिवस के कार्यक्रम में पूरे देश से आए हुए वरिष्ठ स्वजातिय समाज सेवकों का अभिनंदन के साथ भारतीय जनता पार्टी के श्री सुनील सोनी सांसद रायपुर, पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल जी का स्वागत अभिनंदन, उद्बोधन के पश्चात् भोजन के तदुपरांत  युवती परिचय सम्मेलन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
 शाम 4:30 से 6:30 तक  विभिन्न प्रांतों से पधारे अग्रगण्य समाजसेवी गोष्टी के माध्यम से अपने अपने विचार व्यक्त करेंगे। संध्या 7:00 बजे से 10:00 बजे तक छत्तीसगढ़ के सभी शहरों के प्रतिभागी अपनी अपनी कलाओं के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे l
 द्वितीय दिवस प्रातः 10:30 बजे से अतिथियों के स्वागत एवं अभिनंदन  उसी दिन पधारे समाज सेवियों का किया जाएगा। साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, महापौर श्री एजाज ढेबर , सभापति श्री प्रमोद दुबे जी एवं समाज के गौरव श्री गोविंद नामदेव  जी, श्री मोहनलाल जी छिपा, पिछड़ा वर्ग मंत्री श्री टेकाम जी,  श्री विनय कुमार रोहिला जी, श्री एन. सी. पाथरकर जी श्रीमती ममता टेलर, श्री शंकर लाल अखोतेजी आदि का स्वागत अभिनंदन एवं उद्बोधन होगा l
इसी क्रम में समाज के होनहार विशेष उपलब्धि प्राप्त व्यक्तित्व जैसे वैज्ञानिक श्री रवि वर्मा, वैज्ञानिक श्री मनोज सिंह रोहिला एवं अन्य ख्याति लब्ध व्यक्तियों का सम्मान मंचस्थ  अतिथियों  के माध्यम से कराया जाएगा l
भोजन अवकाश के बाद बचे हुए अन्य प्रतिभागियों का परिचय सम्मेलन होगा सायं 4:00 बजे से कार्यक्रम के समापन सत्र में  आयोजक गण सम्मेलन मैं उपस्थित सभी वर्गों के आगंतुकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान पूर्वक विदाई देंगे एवं आभार प्रदर्शन करेंगे l
सम्मेलन के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। साथ ही आमंत्रण पत्र 28 जनवरी तक प्राप्त हो जाएगा जिसे पूरे देश में सम्मेलन के लिए बनाई गई प्रांतों की संयोजक एवं समन्वय समितियों के माध्यम से वितरित किया जाएगा। साथ ही अगर पूर्व में तय किए गए रिश्ते  सम्मेलन विवाह करना चाहते हैं तो 10 फरवरी तक अनिवार्य सूचना देकर अपना पंजीयन उसी प्रदेश के संयोजक मंडल के सदस्यों या केंद्रीय आयोजन समिति रायपुर को देकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। सम्मेलन के संबंध में योगाचार्य जी  भोपाल संभाग, जबलपुर संभाग का दौरा कर चुके हैं महाराष्ट्र प्रदेश में गोंदिया नागपुर में फ़रवरी के प्रथम सप्ताह में सम्मेलन के संबंध में मीटिंग लेंगे l
साथ ही इस आयोजन में सहभागिता हेतु इसके अलावा देश के 25 से अधिक स्व जातीय सामाजिक संघटन के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया हैl
इसके अलावा समाज के अग्रगण्य समाज सेवी श्री भास्कर राव टोंपे, श्री एम. एल नामदेव, श्री मुन्नी लाल नामदेव, श्री विजय शिन्पी, श्री विनय कुमार जी कर्नाटक, श्री युधिष्ठर सुतोने, श्री गौरीशंकर नामदेव, श्री अरुण नामदेव, श्री रमेश जी ग्वालियर, डॉ. उमाशंकर नामदेव जी, श्री रामेश्वर नामदेव जी, श्री संतोष मंडवाल जी, श्री राजेंद्र वर्मा जी, श्री राजकुमार नामदेव जी, डॉ. भानुमति जी, श्री बूटा सिंह जी, श्री सतवीर जी हरियाणा, श्री अजय जाधव जी, श्री महापात्र जी, श्री अशोक नामदेव जी, श्री बृजेश नामदेव जी, श्री संदीप महिंद जी, श्री मनोज नामदेव जी, श्री राहुल नामदेव जी, श्री चंद्र प्रकाश नामदेव जी, श्रीमति सुमन ताई ब्राहमण कर जी, श्री भदौरिया जी, श्री राकेश नामदेव जी, श्री बाबू नामदेव जी, आदरणीय श्री शिवकुमार नामदेव, श्री एन के वर्मा जी आदि के साथ श्री नामदेव समाज विकास परिषद् छत्तीसगढ़ के संरक्षक मंडल श्री ज्वाला नामदेव जी, श्री ए पी. नामदेव जी, श्री एस एस नामदेव जी, डॉ. श्री भरत नामदेव जी, श्री गोविंद नामदेव जी, श्री गिरीश वर्मा जी, इंजी. श्री एस के नामदेव जी, श्री शिव शंकर वर्मा जी की गरिमामय उपस्तिथि इस आयोजन में होगी।
इसी प्रकार संयोजक, समन्वय समिति में श्री नंद किशोर नामदेव नंदु भैया, श्री राम कुमार नामदेव, श्री कमल जी उत्तराखंड, श्री कमल जी छिपा, श्री सचिन सुतोने, श्री संजू वर्मा जी, श्री किशोर वर्मा जी, श्री सुनील नामदेव आज तक, श्रीमति विद्या नामदेव जी श्री दशरथ नामदेव जी, श्री धर्मेंद्र नामदेव जी, श्री नवल किशोर नामदेव जी आदि के साथ प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा शंकर लाल नामदेव, डॉ राजश्री नामदेव, श्री महेंद्र नामदेव आजतक, डॉ. अदिति नामदेव, श्री राजेंद्र नामदेव, श्री चेतन नामदेव, श्री अनिल बरोलिया जी, श्री सुरेश कुमार नामदेव जी, श्री राजेश नामदेव चांपा, आदि अपनी जिम्मेदारियों के साथ तैयारी मे इस सम्मेलन की सफलता के लिए प्राण प्रण से जुटे हुए हैं।
इसी अवसर पर नामदेव वाणी स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि के साथ वरिष्ठ समाजजन के श्री हस्ते किया जाएगा l
इस आयोजन की अध्यक्षता श्री राजेश नामदेव प्रांतीय अध्यक्ष श्री नामदेव समाज विकास छत्तीसगढ़ करेंगे। प्रमुख मार्गदर्शन एवं संरक्षण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य श्री के एल नामदेव जी हैं। कार्यक्रम के आयोजक एवं जिला अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद नामदेव जी हैं। कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक श्री धर्मेश नामदेव हैं।
 इस सम्मेलन के लिए गठित की गई समिति के माध्यम से देश के सभी स्वजाती बंधुओं परिजनों को आमंत्रण के साथ अनुरोध किया जाता है कि समाज के इस महती यज्ञ में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी भूमिका का निर्वाह अवश्य कराएं l
सम्मेलन की सभी व्यवस्थाएं निशुल्क रखी गई हैंl

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …