Breaking News
Home / breaking / रिलायंस जियो पर मौजूदा प्लान खत्म होने तक कॉलिंग फ्री

रिलायंस जियो पर मौजूदा प्लान खत्म होने तक कॉलिंग फ्री

नई दिल्ली। टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने घोषणा की है कि जियो सिम से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग अब फ्री नहीं रहेगी। जियो यूजर्स को दूसरे टेलिकॉम नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए अब 6 पैसे प्रति मिनट की दर से इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज देना होगा।
इससे ग्राहकों में हड़कम्प मचने के साथ ही यह भी असमंजस हो गया है कि उन्हें कब तक फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
यह असमंजस दूर करते हुए जियो ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि यदि किसी उपभोक्‍ता ने 9 अक्‍टूबर, 2019 को या इससे पहले डाटा पैक रिचार्ज कराया है, तो उसे फ्री वॉयस कॉलिंग का लाभ तब तक मिलता रहेगा, जब‍ तक उसके पैक की अवधि समाप्‍त नहीं होती। 10 अक्‍टूबर से नया रिचार्ज कराने वाले उपभोक्‍ताओं को फ्री कॉलिंग की सेवा नहीं मिलेगी।

सबसे पहले आपको चेक करना चाहिए कि मौजूदा जियो डेटा प्लान कब तक वैलिड है क्योंकि इसके बाद ही आपको अलग से आईयूसी टॉप-अप रीचार्ज करवाना होगा। बता दें, जियो के अलावा बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए यूजर्स को अब मौजूदा प्लान्स के साथ अलग से रीचार्ज भी करवाना होगा।

Check Also

दोस्त की गर्लफ्रेंड से बनाए अवैध सम्बन्ध, अधजली लाश ने खुद उगले राज

कोंडागांव। जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा …