Breaking News
Home / breaking / लद्दाख में फंसे 81 टूरिस्ट को सेना ने सुरक्षित बचाया

लद्दाख में फंसे 81 टूरिस्ट को सेना ने सुरक्षित बचाया

लेह। लद्दाख में खराब मौसम के बीच भूस्खलन में 81 पर्यटक फंस गए। इत्तला मिलते ही उन्हें सेना ने सुरक्षित बचा लिया।  सेना की सियाचिन ब्रिगेड ने तत्काल बचाव कार्य शुरू करते हुए इन पर्यटकों को निकाला और उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी की। बचाए गए पर्यटकों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।

 

सेना की नार्दर्न कमांड ने ट्वीट कर 81 पर्यटकों को बचाए जाने की जानकारी दी। ये पर्यटक श्योक घाटी जाते समय भूस्खलन की चपेट में आ गए और प्रतापपुर व तुर्तुक के बीच फंस गए थे।

सेना ने इन पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर उन्हें कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े दिए। सेना की एक चौकी में इनके रुकने का प्रबंध किया गया। चिकित्सा सुविधा के साथ ही भोजन का प्रबंध कराया। पर्यटकों ने सेना की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इतनी श्रद्धा और सत्कार के साथ हमारा साथ दिया कि अपने घर की याद आ गई।

Check Also

 18 अप्रैल गुरुवार आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 05.32 बजे …