Breaking News
Home / breaking / शोषितों को मंत्री ने 5 स्टार होटल में दी दावत, छिड़ा विवाद

शोषितों को मंत्री ने 5 स्टार होटल में दी दावत, छिड़ा विवाद

नई दिल्ली। पटना के मौर्य होटल में शोषित परिवार को खाना खिलाने पर आरजेडी ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है।
हुआ यूं कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल से 5 मई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी केंद्रीय मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वह दलित बस्तियों में जाकर उनकी समस्याएं सुनें और उन्हीं के साथ दिन का भोजन करें।

इसी कड़ी में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद चीना कोठी बस्ती पहुंचे लेकिन वहां से जल्दी निकल गए। बाद में उन्होंने शोषित वर्ग के लोगों को होटल मौर्य में दावत दी। इस पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने वहां का फोटो शेयर करते हुए लिखा, पटना के ‘चीना कोठी दलित टोला’ में गरीब दलितों के यहां खाना ठुकराने के बाद पांच सितारा होटल पहुंच छोले-भटूरे खाकर अंबेडकर जयंती पर दलित सशक्तिकरण करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद।

 

जवाब में प्रसाद ने पलटवार करते हुए बताया कि पूरे बिहार से आयी डिजिटल साक्षर SC/ST बहनों और बेटियों को अंबेडकर जयंती के दिन पटना में सम्मानित किया और उनके साथ भोजन किया। क्या ऐसी ग़रीब SC/ST बहनों को मेरे साथ बड़े होटल में भोजन करने का अधिकार नहीं है? ये मेरा सौभाग्य है कि मैंने उनका सत्कार किया और उनके साथ भोजन किया।

 

Check Also

सर्वसम्मति से मौसर-गंगा प्रसादी पर पाबंदी का निर्णय

अजमेर। शिक्षा और सामाजिक जागरूकता बढ़ने के साथ ही कई समाज अब कुरीतियों से किनारा …