Breaking News
Home / breaking / श्री नामदेव भवन में लहराया तिरंगा, गाया राष्ट्रगान

श्री नामदेव भवन में लहराया तिरंगा, गाया राष्ट्रगान

न्यूज नजर डॉट कॉम
भीलवाड़ा। श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा द्वारा सन्त नामदेव भवन में गुरुवार को पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य समाजबंधु उपस्थित रहे ।
ध्वजारोहण को लेकर युवा एवम सभी समाजजन में अति उत्साह था । भवन में देशभक्ति के गीत बज रहे थे। प्रातः से ही बारिश का दौर प्रारम्भ हो गया था । फिर भी उत्साही युवा समय पर उपस्थित हुए। प्रातः 9 बजे श्री नामदेव समाज संस्थान के अध्यक्ष शिवप्रसाद बूलिया एवम उपाध्यक्ष कन्हैयालाल रोलानिया ने ध्वजारोहण किया।
 खुले आसमान में तिरंगा लहराने लगा । सभी ने मिलकर राष्ट्रगान का स्वरबद्ध गायन किया। भारत माता की जय, आजादी अमर रहे , वन्देमातरम के नारों से भवन गुंजायमान हो उठा।
संरक्षक ओमप्रकाश बुलिया ने अखण्ड भारत के बारे में विस्तारपूर्वक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । सर्वश्री चैनसुख पोखरा, राजेन्द्र ढाढ़ीया, कन्हैयालाल रोलानिया ने भारत की आजादी के वीरो को याद करते हुए भारतीय पुरा संस्कृति के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।
ओमप्रकाश हरगण “उज्ज्वल”ने अपनी बहुत ही सुंदर रचना के  माध्यम से आजादी के वीरो के शौर्य का गुणगान का चित्रण किया । आपातकाल (इमरजेंसी) में जेल गए समाजबंधु शंकरलाल बुला का दुपट्टा पहनाकर तालियों के साथ अभिनंदन किया गया ।
अध्यक्ष बूलिया ने अपने उदबोधन में सभी समाजबन्धुओ को स्वतंत्रता दिवस एवम रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामना देते हुए आभार व्यक्त किया।
अंत में उपस्थित समाज बंधुओं के लिए कोषाध्यक्ष दिनेश पिला ने अपनी ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की ।ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष शिवप्रकाश बुलिया, रामनारायण तोलम्बिया, सत्यनारायण  गोठवाल, शंकर लाल बुला, बनवारी पोखरा, दिनेश भाटिया, किशनगोपाल छापरवाल, राजेन्द्रकुमार छापरवाल, संदीप लुंडर, जयप्रकाश नेहरिया, शिव जी बुला, सत्यनरायन ठाड़ा, गोविंद डिडवानिया, गोपाल बूलिया, सुरेंद्र बूलिया, राजेन्द्र फ़लोदिया, शुभम ठाड़ा, अनिल छापरवाल, विनोद ठाड़ा, देवीलाल कांवलिया, योगेश छापरवाल, आयुष बुला सहित अनेक समाजबंधुओ की उपस्थिति रही।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …