Breaking News
Home / breaking / संत शिरोमणि नामदेव महाराज के ज्ञानोदय दिवस की तैयारियों पर चर्चा

संत शिरोमणि नामदेव महाराज के ज्ञानोदय दिवस की तैयारियों पर चर्चा

रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद रायपुर की बैठक रविवार को संपन्न हुई। इसमें 10 फरवरी बसंत पंचमी पर संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के ज्ञानोदय दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में योगाचार्य के एल नामदेव एवं प्रांतीय अध्यक्ष राजेश नामदेव के सानिध्य में आयोजित बैठक में शंकर लाल नामदेव, अनिल बरोलिया, अनिल वर्मा, गोविंद प्रसाद नामदेव, नारायण प्रसाद नामदेव, जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या नामदेव महिला अध्यक्ष, वीरेंद्र ठाकुर, श्रीमती लता बरौलिया, श्रीमती प्रेम नामदेव, धर्मेश नामदेव, द्वारका प्रसाद वर्मा, ललित नामदेव, बृज लाल नामदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के लिए निम्न सदस्यों को दायित्व दिए गए-

पूजन सामग्री माला एवं फूल – नारायण प्रसाद नामदेव
प्रसाद वितरण – धर्मेश नामदेव
जलपान – अनिल बरोलिया
भजन कीर्तन पूजन आरती – श्रीमती संध्या नामदेव
स्थल सज्जा एवं प्रचार – ललित नामदेव व बृजलाल नामदेव
कार्यक्रम का मार्गदर्शन – योगाचार्य श्री के. एल. नाम देव, राजेश नामदेव, गोविंद प्रसाद नामदेव

यहां होगा आयोजन

ज्ञानोदय दिवस समारोह श्री सुरेश्वर महादेव पीठ
सेल्स टैक्स कॉलोनी मोड़, कचना रोड, शंकर नगर रायपुर में आयोजित होगा। सभी समाजबंधुओं से आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

Check Also

दोस्त की गर्लफ्रेंड से बनाए अवैध सम्बन्ध, अधजली लाश ने खुद उगले राज

कोंडागांव। जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा …