Breaking News
Home / breaking / सरकारी डॉक्टर ने सल्फॉस खाकर दे दी जान, कारण अनजान

सरकारी डॉक्टर ने सल्फॉस खाकर दे दी जान, कारण अनजान

 

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर एक शासकीय चिकित्सक ने सल्फास की गोलियों का सेवन कर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 34 वर्षीय डॉ राजेश सोलंकी ने सल्फास की गोलियों का सेवन कर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर सोलंकी कल सायं अपने गृह ग्राम सेगांव से अपने पिता के साथ नीमच के शासकीय अस्पताल में नौकरी ज्वाइन करने के लिए निकले थे, किंतु खरगोन में बस नहीं मिलने के चलते हुए वे जिला अस्पताल में आकर सो गए थे।

आज सुबह डीआरपी लाइन के सामने स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान के बरामदे में उनकी लाश पाए जाने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। चिकित्सक के आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है और उनके पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डॉक्टर सोलंकी काफी मात्रा में शराब का सेवन कर रहे थे।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …