Breaking News
Home / breaking / सरोकार : 3 हजार स्कूली बच्चों को मिले बैग और पाठ्य सामग्री

सरोकार : 3 हजार स्कूली बच्चों को मिले बैग और पाठ्य सामग्री

न्यूज नजर डॉट कॉम

ग्वालियर। जन उत्थान  न्यास समिति की ओर से 3000 बच्चों को स्कूल बैग एवं पाठ्यसामग्री का निशुल्क वितरण किया गया। शनिवार शाम प्रजापति मंदिर कुम्हारपुरा  मुरार ग्वालियर में आयोजित समारोह में पाठ्यपुस्तक सामग्री एवं स्कूल बैग वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि विश्वास सारंग, म.प्र.शासन गैस, त्रासदी भोपाल सहकारी संघ रहे।
विशिष्ट अतिथि सत्यपाल सिंह सिकरवार विधायक  सुमावली, मुरैना श्रीमती शोभा सिंह सिकरवार. एच.आई.एस.सदस्य पुरुषोत्तम टमोटिया पार्षद नगर निगम 28 वार्ड, विशाल सिंह गुर्जर पूर्व पार्षद नगर निगम , भूपेन्द्र सिंह प्रताप सेना एवं राजेश्वर राव पूर्व वरिष्ठ पार्षद ग्वालियर, भूपेन्द्र सोगनिया पार्षद नगर निगम एवं अन्त कार्यकर्ता मंच पर रहे।
अतिथियों का स्वागत मिट्ठुलाल प्रजापति,  मुरारी लाल प्रजापति , श्रीमती प्रीति शर्मा, पवन नामदेव एवं स्थानीय निवासियों ने किया ।
कार्यक्रम में 25 काउंटर लगाये गये जिसमें प्रत्येक टेबल पर चार चार कार्यकर्ताओं ने सौ बैग बांटने की व्यवस्था की गयी एवं कार्यक्रम में जलपान और शीतल शर्बत की व्यवस्था सभी के लिये की गयी।
समय समय पर पढाई वाले बच्चों के लिये पुनीत कार्य
संस्था अध्यक्ष डाँ सतीश सिंह सिकरवार कराते रहते हैं।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …