Breaking News
Home / breaking / सिंधी समाज को सौगात : अरावली एक्सप्रेस का नाम अब अमरापुर-अरावली एक्सप्रेस

सिंधी समाज को सौगात : अरावली एक्सप्रेस का नाम अब अमरापुर-अरावली एक्सप्रेस

 

अजमेर। रेल मंत्रालय ने राजस्थान में सिंधी समाज के लाखों लोगों को सौगात दी है। रेलवे ने अरावली एक्सप्रेस का नाम बदलकर अब सिंधी समाज के आस्था के केन्द्र अमरापुर दरबार जयपुर के नाम पर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस कर दिया है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने रेलमंत्री से इसके लिए आग्रह किया था।

 

शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि जयपुर स्थित अमरापुर दरबार सिंधी समाज की आस्था का बड़ा केन्द्र है। हमने रेल मंत्राी से आग्रह किया था कि प्रदेश की एक ट्रेन का नाम अमरापुर दरबार के नाम पर किया जाए। रेल मंत्रालय ने हमारे इस आग्रह को स्वीकार करते हुए अरावली एक्सप्रेस का नाम बदलकर अमरापुर-अरावली एक्सप्रेस कर दिया है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन नम्बर 19707/19708 जयपुर से बांद्रा के बीच चलती है। यह ट्रेन अब अमरापुर-अरावली एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी। देवनानी ने सिंधी समाज की ओर से रेल मंत्राी पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड के सदस्य एवं अजमेर के पूर्व डीआरएम नरेश सालेचा का आभार व्यक्त किया।

Check Also

प्रिजनर वैन में महिला कैदी से गैंगरेप, दो कैदियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया

जिंद. हरियाणा के जिंद जेल में बंद महिला कैदी के साथ गैंररेप का मामला सामने …