Breaking News
Home / breaking / सीएए पर राष्ट्र विरोधी तत्व लोगों को भड़का रहे हैं -पूनिया

सीएए पर राष्ट्र विरोधी तत्व लोगों को भड़का रहे हैं -पूनिया

जयपुर। नचिकेता गुरुकुल के संयोजक डॉ.पवन पारीक और हेल्प इंडिया परिवार के संस्थापक डॉ. जगदीश पारीक के तत्त्वावधान में रविवार को सिटी पैलेस में वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
विवेकानन्द जयंती पर “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता आरएसएस के उत्तर क्षेत्र संघचालक डॉ बजरंग लाल गुप्त थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएए लागू करके एक तरीके से स्वामी विवेकानंद जी का सपना साकार किया है। यह कानून देशहित में बनाया गया है जबकि राष्ट्र विरोधी ताकतें इसे लेकर लोगों को गुमराह कर रही हैं।
वक्ताओं ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने सपने सच करने और भारतीय सभ्यता संस्कृति का एक बार फिर पूरे विश्व में डंका बजाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, महाराणा प्रताप युवा सेना के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप अवाना विमल चंद सुराणा, पवन पारीक, डॉ ज्योति कोठारी, देवेन्द्र राज मेहता, सभापति धर्म नारायण जोशी, एन के हर्ष, डॉ आशुतोष पन्त सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …