Breaking News
Home / breaking / सेंट्रल जेल में मादक पदार्थ पहुंचाता था होमगार्ड का जवान, फूटा भांडा

सेंट्रल जेल में मादक पदार्थ पहुंचाता था होमगार्ड का जवान, फूटा भांडा

 

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के केंद्रीय कारागार की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के एक जवान को जेल में मोबाईल और चरस ले जाते गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार होमगार्ड का जवान अशोक कुमार केंद्रीय कारागार में तैनात था। कल रात वह अपने जूतों के सोल में दो मोबाईल और जुराबों में 250 ग्राम चरस छुपाकर जेल के अंदर ले जाने का प्रयास कर रहा था।

बताया जाता है अशोक कुमार जब अपनी ड्यूटी के लिए जेल के मुख्य दरवाजे पर पहुंचा तो वहां तैनात संतरी सुरेश ने उसकी तलाशी ली तो उसके जूतों के सोल से दो मोबाईल और जुराब में चरस मिली।

 

जेल प्रशासन ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर मोती डूंगरी थाने को सुपर्द कर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आशंका व्यक्त की कि इस प्रकरण में जेल में तैनात कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते है। होमगार्ड का यह जवान कैदियों को मोबाईल और चरस पहुंचाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस होमगार्ड के जवान से पूछताछ कर रही है।

Check Also

किडनैपिंग केस को दो दिन तक मीडिया से छिपाती रही पुलिस, बाद में लूटी वाहवाही

  अजमेर.अजमेर दरगाह क्षेत्र से अगवा हुई चार साल की बच्ची को पुलिस ने उत्तर …