Breaking News
Home / breaking / सोना 820 रुपए सस्ता; चांदी 1,550 रुपए लुढ़की

सोना 820 रुपए सस्ता; चांदी 1,550 रुपए लुढ़की

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही भारी गिरावट के बीच वैवाहिक जेवराती मांग के कमजोर पड़ने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 820 रुपए की तेज साप्ताहिक गिरावट के साथ एक माह के अधिक के निचले स्तर 33,770 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई कमी और औद्योगिक मांग सुस्त पड़ने से चांदी भी 1,550 रुपए लुढ़ककर पांच सप्ताह के निचले स्तर 39,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 34.15 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,293.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मई का अमरीकी सोना वायदा भी 29.70 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,301.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के मजबूत आर्थिक अांकडों से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती के कारण दोनों कीमती धातुएं दबाव में रहीं। वैश्विक गिरावट के बीच पीली धातु की जेवराती मांग भी कमजोर रही जिससे इसके दाम पर विपरीत असर रहा। इस बीच विदेशों में चांदी हाजिर 0.71 डॉलर फिसलकर सप्ताहांत पर 15.18 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

Check Also

24 अप्रैल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि …