Breaking News
Home / breaking / स्कूल से सस्पेंड छात्र ने महिला प्रिंसिपल को गोलियों से उड़ाया

स्कूल से सस्पेंड छात्र ने महिला प्रिंसिपल को गोलियों से उड़ाया

यमुनानगर। थापर कॉलोनी स्थित विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल रीतू छाबड़ा को आज उसी के स्टूडेंट ने गोलियों से उड़ा दिया। प्रिंसिपल को 3 गोलियां लगी और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गोली मारने वाला लड़का कॉमर्स का छात्र है और प्रिंसिपल की डांट डपट से नाराज था। उसे प्रिंसिपल ने स्कूल से सस्पेंड कर रखा था।

आज सुबह रोज की तरह प्रिसिंपल रीतू छाबड़ा स्‍कूल आई थी। स्‍कूल में टीचर-पेरेंट्स मीटिंग चह रही थी। इसी दौरान 12वीं का छात्र वहां आया और प्रिंसिपल पर रिवाल्‍वर से एक के बाद फायरिंग कर दी। उसने चार गोलियां चलाई। इनमें से तीन प्रिंसिपल को लगी। अचानक हुई इस घटना से स्‍कूल में अफरा-तफरी मच गई।

गाेली मारने के बाद आरोपी छात्र भागने लगा, लेकिन लाेगों ने उसे दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। प्रिंसिपल के सीने, सिर और हाथ में गोलियां लगी हैं। छात्र का कहना है कि प्रिंसिपल उसे बेवजह डांटती-डपटती थी।

छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्‍तौल से गोली मारी है। पुलिस ने उसके पिता के खिलाफ भी शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …