Breaking News
Home / breaking / हरयाणवी धोती पहनकर विदेश घूमने गया…

हरयाणवी धोती पहनकर विदेश घूमने गया…

 

हरयाणवी धोती पहनकर विदेश घूमने गया

घूमते घूमते उसकी धोती पीछे से खुल गई

उसे पता ही नहीं चला इतने में एक अंग्रेज ने पीछे से आकर पूंछा:

ऐ मिस्टर: what is this?

हरयाणवी ने उसकी टाई पकड़कर पूंछा’’ what is this?

अंग्रेज बोला: this is my neck tie.

इस पर हरयाणवी बोला, ‘’this is my back tie😂😂😂

========================

कालू – गुल्लू भाई चील कु इंग्लिश में क्या बोलते मालूम क्या..?

गुल्लू नयी मालूम मियाँ:😒

कालू: भाई Eagle बोलते इसलिए बोलते चार क्लासां पढ़ लेना😂

गुल्लू: तेरेकू मालूम बीमार चील कु क्या बोलते?

कालू : नयी मालूम भाई

गुल्लू: इसलिए बोलते एडवांस बातां नयी करना बीमार EAGLE कु ILLEGALL बोलते😂😂

========================

पिंकी – मेरे होंठ कितने खराब हैं

डॉक्टर – प्लास्टिक सर्जरी करा लो

पिंकी – कितने पैसे लगेंगे

डॉक्टर – छह लाख रुपये

पिंकी – अगर प्लास्टिक मैं खुद ला दूँ तो

डॉक्टर – फेवीकॉल भी लेती आना
फ्री में चिपका दूँगा 🙂 😉

========================

लाजो शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गयी

लाजो – सुबह से चक्कर से आ रहे हैं

डॉक्टर – तुम्हारी नब्ज तो ठीक
चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है

लाजो – अरे नहीं
आपने गलती से नब्ज की जगह

मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है 🙂 😉

========================

कालू डॉक्टर से – जब मैं अपनी बीवी को
किस करता हूँ तो बहुत बदबू आती है

डॉक्टर – नहीं ऐसा नहीं हो सकता

कालू – बीवी मेरी है मुझे पता है
बदबू आती है

डॉक्टर –
.
.
.
.
लेकिन जब मैंने किया था तो
लिपस्टिक की खुशबू आ रही थी 🙂 🙂

========================

बाजार में कालू की किसी ने पिटाई कर दी

कालू – रुक तुझे अभी बताता हूँ
कालू भाग कर मेडिकल स्टोर पर गया

कालू – भैया गोली देना

मेडिकल वाला – सर दर्द की या बदन दर्द की ?

कालू –
.
.
.
.
कोई भी दे दे ,
मुझे तो बंदूक में डालनी है 🙂 🙂
मेडिकल वाला भी बेहोश 🙁

========================

चंपू – डॉक्टर साहब क्या आप बिना दर्द
के भी दाँत निकाल सकते हैं

डॉक्टर – नहीं थोड़ा दर्द तो होगा ही

चंपू – लेकिन मैं निकाल सकता हूँ

डॉक्टर – वो कैसे ?

चंपू –
.
.
.
.
हीहीहीही हाहाहाहाहाहा 🙂 🙂

Check Also

23 अप्रैल मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, हनुमान जन्मोत्सव, वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …